अपडेटेड 20 September 2025 at 20:53 IST

AMUL ने 700 प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, घी और मक्खन समेत कई चीजों पर GST का असर, 22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट

GST दरों में कमी के बाद अमूल ने करीब 700 प्रोडक्ट्स पर अपनी कीमत घटा दी है। घी की कीमत में करीब 40 रुपए की कमी आई है।

Follow : Google News Icon  
Amul fresh milk
Amul ने घटाए 700 प्रोडक्ट्स के घटाए दाम। | Image: Amul

GST रेट में कमी का असर अमूल के 700 प्रोडक्टस पर दिखने वाला है। जानकारी के अनुसार अमूल घी और मक्खन समेत अपने 700 प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती करने जा रहा है। ये नए रेट 22 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं। बता दें, इन प्रोडक्ट्स में दूध शामिल नहीं है। अमूल पैकेट वाले दूध की कीमत कम नहीं करेगा लेकिन टेट्रा पैक दूध की कीमत में भी कमी की गई है।

अमूल जिन 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमत घटा रहा है, उसकी एक लिस्ट भी जारी की है। यह कटौती ग्राहकों को जीएसटी में कमी का पूरा लाभ देगी। यह मूल्य लिस्ट 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जिस दिन से संशोधित जीएसटी दरें लागू होंगी।

इन प्रोडक्ट्स की कीमत घटी

यह संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी उत्पाद, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट-आधारित पेय आदि जैसी उत्पाद श्रेणियों पर लागू है।

100G बटर की कीमत में 4 रुपए की गिरावट

कीमतों में बदलाव के बाद, मक्खन (100 ग्राम) की कीमत 62 रुपये की बजाय 58 रुपये होगी। अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) अमूल ताजा टोन्ड मिल्क 1 लीटर टेट्रापैक 75 रुपये होगी, जो 2 रुपये कम है। अमूल गोल्ड स्टैंडर्डाइज्ड मिल्क 1 लीटर टेट्रापैक की कीमत 80 रुपये कर दी गई है। आइसक्रीम सेगमेंट में, टब वेनिला मैजिक 1 लीटर की कीमत 180 रुपये होगी, जो 15 रुपये कम है। अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक 1 किलोग्राम की कीमत 545 रुपये होगी जो पहले 575 रुपये थी। अमूल पीनट स्प्रेड 900 ग्राम की नई कीमत 325 रुपये की बजाय 300 रुपये होगी।

Advertisement

अमूल ने एक बयान में कहा, “36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली सहकारी संस्था के रूप में, अमूल का मानना ​​है कि कीमतों में कमी से डेयरी उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला, विशेष रूप से आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की खपत में वृद्धि होगी, क्योंकि भारत में प्रति व्यक्ति खपत बहुत कम है, जिससे विकास के बड़े अवसर पैदा होंगे।”

बयान में आगे कहा गया कि इस पहल के ज़रिए, अमूल उपभोक्ताओं की सेवा करने की अपनी विरासत को मजबूत करता रहेगा, साथ ही किसानों के विकास और कल्याण को भी बनाए रखेगा, और यह सुनिश्चित करेगा कि गुणवत्ता, किफ़ायतीपन और विश्वास उसके संचालन में सबसे आगे रहें। अमूल ने पहले ही अपने व्यापारिक साझेदारों, जिनमें वितरक, अमूल पार्लर और भारत भर के खुदरा विक्रेता शामिल हैं, को कीमतों में बदलाव की जानकारी देने की पहल की है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Bullet Train: अश्विनी वैष्णव ने ठाणे में 5 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन टनल का किया उद्घाटन, इस दिन से शुरू होगा पहला फेज

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 20:31 IST