अपडेटेड 24 January 2026 at 17:33 IST

VIRAL VIDEO: 1-2-3-4-5... अमरोहा के इस सड़क में क्या है? देखते-देखते 10 बाइक सवार का हो गया एक्सीडेंट, वीडियो देख हर कोई हैरान

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश के बाद सड़क पर जमी मिट्टी और शुगर मिल की गंदगी से फिसलन हो गई, जिससे फिल्मी अंदाज में एक के बाद एक बाइक सवार गिरते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
amroha road motorcycles falling on dhanora road due to sugarcane waste
अमरोहा के इस सड़क में क्या है, देखते-देखते 10 बाइक सवार का हो गया एक्सीडेंट | Image: Social media

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अमरोहा के बछरायूं इलाके की एक मुख्य सड़क पर बारिश के बाद कुछ हालात ऐसा बन गया कि वहां से गुजरने वाले बाइक सवार एक के बाद एक फिल्मी अंदाज में फिसलते चले गए। इस बीच कई लोगों को गंभीर चोट भी आई। 


सड़क पर जमी मिट्टी और रोड के किनारे स्थित शुगर मिल से निकलने वाली गंदगी और हल्की बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन भरी परत जाम गई। मिट्टी की परत इतनी फिसलन भरी हो गई कि जो भी बाइक सवाल ब्रेक लगाता तो गिर जाता है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक बाइक सवार फिसलते चले जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है।

फिल्मी स्टाइल में एक के बाद एक गिरते गए बाइक सवार

सड़क पर जमी मिट्टी, शुगर मिल की गंदगी और हल्की बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन की वजह से ब्रेक लगाते ही एक के बाद एक बाइक सवार गिरते चले गए। वीडियो में एक एक व्यक्ति बोल रहा है कि मैं यहां बिरयानी खाने आया था और यहां एक के बाद एक बाइक वाले गिर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जब बाइक सड़क पर ब्रेक लगाते हैं, बाइक के टायर फिसलने लगे। कुछ ही मिनटों में सड़क पर गिरने वालों की कतार लग गई। कई लोग संभलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन फिसलन इतनी ज्यादा थी कि पैर रखते ही संतुलन बिगड़ जाता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करीबन 2 मिनट के इस वीडियो में कम से कम 15 से ज्यादा बाइक सवार व्यक्ति गिरते हुए नजर आए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे T20 में ईशान किशन गेंदबाजों की बेरहमी से कर रहे थे कुटाई, नजारा देख रहे कैप्टन सूर्यकुमार हुए गदगद, कहा- इस तरह की बैटिंग...

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 17:33 IST