अपडेटेड 7 May 2025 at 15:40 IST
BREAKING: अमित शाह की बॉर्डर स्टेट के CM-DGP और मुख्य सचिवों के साथ अहम बैठक, आगे की रणनीति पर चर्चा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की।
- भारत
- 3 min read

भारत ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए पहलगामा आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को दे दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकान पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर ताजा हालत की जानकारी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ली । साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
अमित शाह की सीमावर्ती राज्यों के CM के साथ बैठक
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने-अपने राज्यों की ताजा हालात की जानकारी दी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर उठाए के फैसलों से भी अवगत कराया।
CM उमर अब्दुल्ला ने की आपातकालीन बैठक
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अलग से सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव लगातार बढ़ा हुआ था। जिस हमले का डर पाकिस्तानी सेना को सत्ता रहा था वो मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने कर दिया। अब बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सीएम अब्दुल्ला ने अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक में इन सब मुद्दों पर चर्चा की।
Advertisement
सेना का ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 14:39 IST