sb.scorecardresearch

Published 00:02 IST, September 9th 2024

अमित शाह ने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों-देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार के साथ रविवार देर रात बैठक की।

Follow: Google News Icon
  • share
amit shah
अमित शाह | Image: ani

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों-देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार के साथ रविवार देर रात बैठक की।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए अमित शाह ने ‘सहयाद्री’ राजकीय अतिथिगृह में शिंदे, फडणवीस और पवार से मुलाकात की। शाह इसी अतिथिगृह में ठहरे हुए हैं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों पर भी संभवत: चर्चा हुई। अमित शाह ने दिन में कुछ गणपति मंडलों का भी दौरा किया।

Updated 00:02 IST, September 9th 2024