अपडेटेड 14 March 2024 at 11:24 IST

CAA को रद्द करना असंभव, तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे विपक्ष: बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,CAA के कानून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाई है, इसे रद्द करना असंभव है।

Follow : Google News Icon  
AMIT SHAH
Amit Shah | Image: ANI

देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होते ही CAA पूरे देश में लागू हो गया है। इसे लेकर एक और देश में जश्न का माहौल है तो दूसरी ओर CAA के विरोध में विपक्ष की बयानबाजी भी जारी है। विपक्ष की बयानबाजी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा एतराज जताया है।

अमित शाह ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में CAA को लेकर खुलकर बातचीत की। शाह ने कहा कि वे सभी लोग जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से 31 दिसंबर 2014 के बीच भारत में प्रवेश किया है उनका यहां स्वागत है। विपक्षी नेताओं द्वारा यह कहे जाने पर कि अगर INDIA गठबंधन चुनाव जीतती है तो CAA को रद्द कर दिया जाएगा। इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, CAA को रद्द करना असंभव है।

CAA को रद्द करना असंभव- अमित शाह

विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, उन्हें भी पता है कि INDI गठबंधन सत्ता में नहीं आने वाली है। CAA के कानून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाई है, इसे रद्द करना असंभव है। यह पूर्णतः संवैधानिक रूप से वैध कानून है। सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर कोई स्टे नहीं लगाया है। मैं उद्धव ठाकरे से पूछता हूं कि पहले वे स्पष्ट करें कि CAA लागू होना चाहिए या नहीं अब उन्हें अल्पसंख्यकों के वोट चाहिए इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

मुसलमानों को भी आवेदन का अधिकार-शाह

CAA को लेकर विपक्षों दलों के विरोध पर शाह ने कड़ा एतराज जाताया और कहा कि इस कानून में मुसलमानों को भी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अधिकार है। किसी के लिए रास्ता बंद नहीं है। यह विशेष अधिनियम इसलिए बनाया गया है क्योंकि ये बिना किसी दस्तावेज के आए हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को भी नागरिकता के आवेदन का अधिकार, रास्ते बंद नहीं; CAA पर अमित शाह ने सबकुछ कर दिया साफ

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 10:23 IST