अपडेटेड 2 October 2024 at 22:15 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और नवरात्रि पर गरबा कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शाह गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अहमदाबाद शहर के चाणक्यपुरी इलाके में सुबह सवा 10 बजे एक स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करेंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि वह सोला सिविल अस्पताल में टेली-पुनर्वास केंद्र, भदज क्षेत्र में नवनिर्मित सब्जी मंडी और सरकारी प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
शुक्रवार को शाह सुबह करीब 10 बजे गांधीनगर के अडालज गांव के पास एक ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे। वह एडीसी बैंक की 100वीं वर्षगांठ पर महात्मा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह गांधीनगर के मनसा में 421 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 22:15 IST