sb.scorecardresearch

Published 18:55 IST, August 24th 2024

वामपंथी उग्रवाद बड़ी चुनौती, इस पर रणनीति के साथ अंतिम प्रहार का वक्त- छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह

Amit Shah In Chhattisgarh: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah | Image: PTI

Amit Shah In Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। हम सभी आश्वस्त हैं कि वामपंथी उग्रवाद हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें इस मुद्दे पर अंतिम प्रहार करना ही होगा।

उन्होंने कहा कि विगत 4 दशकों में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब-करीब 17 हजार लोगों की जान गई हैं। जब से केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, इस समस्या को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया।

व्यक्ति विकास, गांव का विकास और क्षेत्र का विकास

गृहमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास का जो अभाव दिखाई पड़ता था, व्यक्ति विकास, गांव का विकास और क्षेत्र का विकास... ये तीनों में विकास के क्षेत्र में पूरे देश के अनुरुप एक स्तर पर लाना हमारा प्रयास रहा और इन क्षेत्र में बहुत अच्छा विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करना, ऐसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति और ऐसी परियोजनाओं के दौरान आने वाली चुनौतियों को दूर करना, इसके लिए यह बैठक थी।

तीन दिवसीय दौरे पर हैं अमित शाह

शाह शुक्रवार रात तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। आज सुबह उन्होंने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर चंपारण्य में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के केंद्र में लगातार तीसरी बार चुने जाने के बाद शाह का यह राज्य का पहला दौरा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं।

इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है। हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शाह ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुने जाते हैं तो अगले तीन साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः केएल राहुल का सनसनीखेज खुलासा, याद किया वाकया, जब 20 लाख भरना पड़ा था जुर्माना; कहा-स्कूल में भी...

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Updated 19:01 IST, August 24th 2024