अपडेटेड 17 July 2025 at 17:18 IST

अमित शाह ने 8000 से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- सीएम भजनलाल ने राजस्थान को सहकारिता के टॉप-5 राज्यों में पहुंचाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत की।

Follow : Google News Icon  
Amit shah
Amit shah | Image: ANI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि वीरता, देश, भक्ति, धर्म संरक्षण के प्रति बलिदान की भूमि राजस्थान को मैं प्रणाम करता हूं। यही भूमि है जिसने वीर राणा सांगा, महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास राठौड़, पृथ्वीराज चौहान, महारानी पद्मिनी, पन्नाधाय और भामाशाह जैसे दानवीरों को जन्म दिया और आज भी देश की सीमाओं की सुरक्षा की जब बात आती है सबसे ज्यादा जवान जिन राज्यों में से जाते हैं उनमें से एक मेरा राजस्थान है। यह राजस्थान की वीर भूमि है, राजस्थान की वीर भूमि को प्रणाम करके मेरी बात की शुरुआत करना चाहता हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2025 का वर्ष सहकारिता वर्ष के रूप में पीएम मोदी ने ही इसका अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का उद्घाटन किया। जब UN ने तय किया और सर्च किया गया सहकारिता वर्ष की शुरुआत कौन से राज्य से की जाए कौन से देश से की जाए तो उन्होंने हमारे भारत को पसंद किया और मोदी जी ने सहकारिता वर्ष का उद्घाटन किया।

सहकारिता ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि विगत 100 साल के अंदर सहकारिता ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। मगर आने वाले 100 साल सहकारिता के हैं। हर गांव, हर विकास, हर गरीब, हर किसान, तक सहकारिता को पहुंचाने के लक्ष्य के साथ नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार में एक स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया है। आज 98% ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता के सक्रिय भूमिका है।

Advertisement

'राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने देश भर के 60 करोड़ गरीबों को घर, शौचालय, गैस, बिजली और मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है। भजनलाल जी की सरकार में राजस्थान में इन सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Advertisement

शाह ने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। राजस्थान की सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर लीक माफिया के खिलाफ संदेश दिया है। गृहमंत्री ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुआ कि राइजिंग राजस्थान, पेट्रोल डीजल में वेट कटौती, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी के साथ कई काम गिनाते हुए भजनलाल शर्मा की तारीफ की और कहा कि सहकारिता मामले में राजस्थान को मजबूत किया है। देश के 5 राज्यों में राजस्थान को शामिल कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप पहुंचने वाली है भारत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 17:18 IST