अपडेटेड 13 May 2024 at 19:22 IST
अमित शाह डीपफेक वीडियो केस में आरोपी अरुण रेड्डी को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये 5 शर्तें
Deepfake Video Case: अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया था। अब कोर्ट ने 5 शर्तों के साथ रेड्डी को जमानत दे दी है।
- भारत
- 2 min read

Amit Shah Deepfake Video Case : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अरुण कुमार रेड्डी को जमानत दी है। कोर्ट ने रेड्डी को 50 हजार के बेल बांड पर शर्तों के साथ जमानत दी है। जमानत मंजूर करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी से आगे हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी से कोई और जब्ती नहीं की जानी है। आरोपी का मोबाइल फोन पहले ही जब्त कर लिया गया है।
अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया था। पुलिस से मुताबिक अरुण रेड्डी Spirit of congress नाम से X पर अकाउंट चल रहा था। अब कोर्ट ने 5 शर्तों के साथ को जमानत दे दी है। शर्तों के साथ जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा-
- जब भी जरूरत होगी, आरोपी को जांच में शामिल होना होगा।
- अपना मोबाइल फोन नंबर SHO को देना होगा। जिसे हर समय चालू रखा जाएगा, ताकि संपर्क किया जा सके।
- आरोपी कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेगा।
- आरोपी इस केस से जुड़े किसी भी गवाहों से संपर्क नहीं कर सकता। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई प्रलोभन, धमकी नहीं देगा।
- आरोपी उस तरह के अपराध में दोबारा शामिल नहीं होगा या ऐसा अपराध नहीं करेगा
22 लोगों को भेजा गया है नोटिस
पुलिस के अनुसार झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के अलग-अलग राजनीतिक दलों के करीब 22 लोगों को मामले के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर’ (आई4सी) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: मंच से धक्का देने का मामला पकड़ा तूल तो तेज प्रताप की आई सफाई-मीसा और मेरी मां के बीच में वो...
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 13 May 2024 at 19:18 IST