अपडेटेड 26 February 2025 at 23:57 IST

ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए अमित शाह

ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए अमित शाह ने कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने साबित कर दिया है कि ‘‘ध्यान और साधना अंधविश्वास नहीं बल्कि विज्ञान आधारित हैं’’।

Follow : Google News Icon  
Home Minister Amit Shah
अमित शाह | Image: ANI

कोयंबटूर (तमिलनाडु) में बुधवार को यहां ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने साबित कर दिया है कि ‘‘ध्यान और साधना अंधविश्वास नहीं बल्कि विज्ञान आधारित हैं’’।

शाह ने एक बड़े समागम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जग्गी वासुदेव ने सभी को यह एहसास कराया है कि शिव शाश्वत हैं और चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

गृह मंत्री ने दावा किया, ‘‘यहां आने पर, कोई भी समझ सकता है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य शिवत्व को प्राप्त करना है। ईशा योग केंद्र युवाओं को सर्वशक्तिमान से जोड़ने का एक माध्यम बन गया है।’’

उन्होंने कहा कि आदियोगी के माध्यम से सद्गुरु ने योग को एक नया आयाम दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Advertisement

जग्गी वासुदेव के ‘मिट्टी बचाओ मिशन’ के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए शाह ने कहा कि सद्गुरु ने सबसे कीमती प्राकृतिक संसाधनों में से एक मिट्टी के संरक्षण के बारे में देश भर में जागरूकता पैदा की है और दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का एक गहरा संदेश दिया है।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह स्थान केवल तीर्थस्थल नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर के लोगों के लिए भक्ति, आत्म-साक्षात्कार और मुक्ति का केंद्र बन गया है। ईशा योग केंद्र ने लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मकता का संचार किया है और दिशा दिखाई है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आदियोगी की 112 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा हमारी आध्यात्मिक यात्रा के 112 मार्गों के अनुभव और समझ का प्रतिनिधित्व करती है।’’

गृह मंत्री ने योगेश्वर लिंग का अभिषेक किया, ध्यानलिंग की आरती की और लिंग भैरवी देवी के दर्शन किए।

ईशा योग केंद्र में नाग तीर्थ और सूर्यकुंड में आरती के बाद जग्गी वासुदेव ने गृह मंत्री को ‘अभय सूत्र’ बांधा। इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए शाह ने कहा, ‘‘आज सोमनाथ से केदारनाथ तक, पशुपतिनाथ से रामेश्वरम तक और काशी से कोयंबटूर तक पूरा देश शिव की भक्ति में लीन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो रहा है और यहां मैं भक्ति के महाकुंभ का साक्षी बन रहा हूं।’’

शाह की प्रशंसा करते हुए जग्गी वासुदेव ने कहा कि भाजपा नेता का काम सरदार पटेल के प्रयासों को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘विभाजन के बाद से कई विकास हुए हैं... मुझे कहना होगा कि हमारे वर्तमान गृह मंत्री एक बार फिर देश को एक साथ जोड़ रहे हैं।’’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लिया।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 23:57 IST