अपडेटेड 9 May 2025 at 00:36 IST

भारत-पाकिस्तान हमलों के बीच एयरलाइन कंपनियों ने जारी एडवाइजरी, फ्लाइट से तीन घंटे पहले पहुंचने का दिया निर्देश

भारत-पाकिस्तान हमलों के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइनों ने फ्लाइट से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने कहा।

Follow : Google News Icon  
IndiGo Travel Advisory due to Delhi Dust Storm
हमले के बीच एयरलाइन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी। | Image: PTI

भारत और पाकिस्तान के बीच ताबड़तोड़ हमला जारी है। भारती एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को हवा में नेस्तनाबूद कर दे रहा है, वहीं पाक की राजधानी इस्लामाबाद से लेकर लाहौर और सियालकोट तक धुआं-धुआं मचाए हुए है। इन सबके बीच भारत की एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

AIR इंडिया ने लिखा है, "हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है।"

इंडिगो ने लिखा,इन असाधारण समय में, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं।

'फ्लाइट से कम से कम 3 घंटे पहले एयपोर्ट पहुंचें'

अकासा एयरलाइन ने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा है कि भारत के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर आएं। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले 1 हैंड बैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

Advertisement

अकासा ने यात्रियों से किया अनुरोध

अकासा की एडवाइजरी में आगे कहा गया कि समय बचाने के लिए, हम आपको http://akasaair.com या हमारे मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन चेक-इन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम आपके धैर्य और समझ की ईमानदारी से सराहना करते हैं और अकासा अनुभव पर आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।

Spice Jet ने भी जारी की एडवाइजरी

स्पाइस जेट ने यात्रियों से आग्रह किया है कि बीसीएएस द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के अनुरूप, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान के एसटीडी से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Breaking News : अब घिर गया पाकिस्तान... BLA ने क्वेटा पर किया कब्जा, पाकिस्तानी सेना ने खोया नियंत्रण
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 00:36 IST