sb.scorecardresearch

Published 15:49 IST, October 4th 2024

'आरोपी के साथ भी ऐसा हो', अमेठी हत्याकांड के बाद उठ रही एनकाउंटर की मांग; परिवार बोला- ये सब...

अमेठी में 4 लोगों की हत्या के बाद आरोपियों के एनकाउंटर की मांग उठने लगी है। 3 अक्टूबर को टीचर समेत उसके परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Amethi Dalit Family Killing
अमेठी हत्याकांड के बाद एनकाउंटर की मांग उठी। | Image: R Bharat

Amethi Murder: अमेठी में एक दलित परिवार के 4 लोगों की घर में घुसकर हत्या के बाद आरोपियों के एनकाउंटर की मांग उठने लगी है। 3 अक्टूबर को टीचर समेत उसके परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। मांग की जाने लगी है कि आरोपी के साथ भी ऐसा होना चाहिए।

टीचर सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों के शव पोस्टमार्टम के बाद रायबरेली में उनके पैतृक गांव लगाए गए हैं। सुनील रायबरेली के ही रहने वाले थे, जो ट्रांसफर के बाद अमेठी गए थे और वहां एक किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। बहू-बेटे और बच्चों की हत्या के बाद परिवार के लोग गम में डूबे हैं। मृतक सुनील की माता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस तरह की घटना हो जाएगी। परिवारजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ये सब हुआ है।

स्थानीय लोगों ने एनकाउंटर की मांग की

टीचर सुनील के रिश्तेदार और पड़ोसियों ने एनकाउंटर की बात की है और कहा कि आरोपी के साथ ऐसा होना चाहिए। उसे छोड़ना नहीं चाहिए, ताकि आगे और कोई घटना ना हो। कुछ महिलाओं ने भी आरोपी के एनकाउंटर की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए बस। जिन्होंने हमारे बच्चों को मारा है, साहब उन्हें भी मारो।

यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंसी...', कॉल सुनते ही मां ने तोड़ा दम

अमेठी के सांसद ने सरकार से सवाल किया

अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राज्य सरकार से सवाल किया और कहा कि जांच में तेजी लाई जानी चाहिए। केएल शर्मा ने कहा, 'ये एक जघन्य अपराध है। मैं कल से ही मृतक के पिता के संपर्क में हूं। मैंने डीएम से बात की है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने को कहा है। अगर राज्य सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खुद की सराहना करती है, तो इस तरह के अपराध क्यों हो रहे हैं? राहुल गांधी ने मुझे परिवार से मिलने के लिए कहा था और उनके निर्देश पर मैं कल से ही परिवार के संपर्क में हूं।'

अमेठी में देर शाम हुई परिवार की हत्या

अमेठी में गुरुवार शाम को ओहरवा भवानी में हुई एक जघन्य घटना में 35 वर्षीय शिक्षक के परिवार की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर हमलावरों ने पीड़ित सुनील कुमार के घर में घुसकर उनकी और उनके परिवार की गोली मारी। परिवार में उनकी पत्नी पूनम भारती और पांच और दो साल की दो बेटियां शामिल थीं। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी ने मामले में संभावित आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ रायबरेली थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।

अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया, 'मामला लूट का नहीं लग रहा है। 18 अगस्त के आसपास चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध करने का मामला दर्ज किया गया था। हम जांच कर रहे हैं कि हत्या का कारण यही है या नहीं।'

यह भी पढ़ें: 'हाथरस कांड' की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं, मायावती ने बोला हमला

Updated 15:49 IST, October 4th 2024