sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 14th 2024, 09:23 IST

अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, ‘बाकि देशों की तुलना में भारत में चुनावी मताधिकार सबसे बड़ा अभ्यास है’

अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के चुनाव किसी भी देश की तुलना में चुनावी मताधिकार की सबसे बड़ी कवायद है।

Follow: Google News Icon
Delhi Voting
भारतीय वोटर्स | Image: PTI/ Shutterstock

अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के चुनाव किसी भी देश की तुलना में चुनावी मताधिकार की सबसे बड़ी कवायद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा,‘‘ हम भारत में हुए चुनाव से बेहद प्रभावित हैं। यह इतिहास में किसी भी देश में चुनावी मताधिकार की सबसे बड़ी कवायद थी।’’ मिलर ने भारत में हुए चुनावों और भारतीय संसद में मुसलमानों के प्रतिनिधित्व पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। मिलर ने हालांकि स्पष्ट तौर पर सवाल का जवाब देने से परहेज किया और कहा कि इस पर भारत के लोगों को निर्णय करना है।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं भारत में हुए चुनाव के संबंध में कुछ भी नहीं कहूंगा सिवाय उसके जो हमने पहले कहा था कि चुनाव से जुड़े मुद्दों के बारे में निर्णय भारत की जनता को लेना है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम चुनाव के कुछ खास परिणामों के बारे में टिप्पणी नहीं करते।’’
यह भी पढ़ें : MP के टीकमगढ़ की प्यास बुझाने आगे आए CM योगी, मोहन यादव बोले...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड June 14th 2024, 09:23 IST