Published 16:06 IST, October 16th 2024
'पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी, अनिल विज है मेरा नाम', सैनी बने CM तो पूर्व मंत्री ने बोली दिल की बात
अनिल विज ने कहा कि बीजेपी पार्टी ने आज तक मुझे जो-जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा।
Haryana News: अनिल विज ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिज विज खुद हरियाणा में मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोक रहे थे। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने सैनी को दोबारा कमान सौंपने का फैसला लिया है। फिलहाल अनिल विज बीजेपी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए अपनी बात रख रहे हैं।
अनिल विज ने कहा कि सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता (नायब सिंह सैनी) चुना है। विज ने कहा कि पार्टी ने आज तक मुझे जो-जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी थीं, मैंने उन्हें पूरा किया है। राज्य के पूर्व गृह मंत्री अब यहां तक रहे हैं कि 'पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। अनिल विज है नाम मेरा।'
17 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे सैनी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार को नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सैनी अब 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले बुधवार को हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेता लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे।
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी BJP सरकार
हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है। पिछले हफ्ते घोषित परिणामों के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं। शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
Updated 16:06 IST, October 16th 2024