अपडेटेड 20 November 2022 at 13:43 IST
Alto K10 CNG Launched: सीएनजी वर्जन में लॉन्च हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें किससे मिलेगी टक्कर
Maruti Alto K10 CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने नए मॉडल का लॉन्च कर दिया है। Maruti इस सीरीज का नाम Alto K10 S-CNG है और वेरिएंट का नाम VXI है।
- भारत
- 2 min read

Maruti Alto K10 CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने नए मॉडल का लॉन्च कर दिया है। Maruti इस सीरीज का नाम Alto K10 S-CNG है और वेरिएंट का नाम VXI है। इस कार की कीमत लगभग 5,94,500 रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई ऑल्टो K10 S-CNG सीरीज K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा ऑपरेटड है, जो 5300RPM पर अधिकतम 41.7kW और CNG मोड में 3400RPM पर 82.1Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी पर यह कार 33.85 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।
Maruti Alto K10 CNG की कीमत 5.95 लाख रुपये है, जो आमतौर पर पेट्रोल मॉडल से 95,000 रुपये ज्यादा है। ये मारुति की 11वीं सीएनजी कार है, जो 57 पीएस और 82.1 एनएम बिजली उत्पादन देती है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कार में AUX और USB पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रूफ एंटेना, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डोर हैंडल, मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाले विंग मिरर मिलते हैं। साथ ही इसमें 2 स्पीकर और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी कीमत कितनी होती है?
2022 मारुति ऑल्टो K10 चार मैनुअल और दो एएमटी वेरिएंट में आता है, जैसे कि Std, LXi, VXi और VXi+। इन वेरिएंट की कीमत रु. 3.99 लाख से शुरू होती है। एलएक्सआई और वीएक्सआई के लिए 4.82 लाख से रु. 5.00 लाख तक । वहीं वीएक्सआई+ के लिए रु. 5.34 लाख है। VXi AMT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु. 5.50 लाख, जबकि इसके टॉप मॉडल VXi+ AMT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु. 5.84 लाख और अब नए वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,94,500 रु. है।
Advertisement
Tiago CNG कार से टक्कर
बाजार में ऑल्टो के10 सीएनजी का मुकाबला टाटा टियागो सीएनजी कार से हो सकता है। कार में 1199 सीसी का इंजन लगा है, जो 6000 आरपीएम पर 72 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 95 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस कार में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प है। सीएनजी पर यह कार 26.49 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें : Electric Car: खरीदना चाहते हैं Electric Car तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 20 November 2022 at 13:43 IST