अपडेटेड 26 February 2024 at 23:28 IST
आलोक कुमार बने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, बजरंग लाल बागड़ा को बनाया गया महासचिव
VHP ने केंद्रीय न्यासी बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल की बैठक में संगठन के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार को नया अध्यक्ष और बजरंग लाल बागड़ा को महासचिव चुना।
- भारत
- 1 min read

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को अयोध्या में अपने केंद्रीय न्यासी बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल की बैठक में संगठन के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार को नया अध्यक्ष और बजरंग लाल बागड़ा को महासचिव चुना।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संगठन के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील आलोक कुमार को विहिप का नया अध्यक्ष जबकि बजरंग लाल बागड़ा को विहिप का नया महासचिव चुना गया है। इन दोनों को लगभग 400 पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से अपना मत प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मिलिंद परांडे को नया महासचिव (संगठन) नियुक्त किया और विनायक राव देशपांडे को सह-महासचिव (संगठन) नियुक्त किया गया है।
बंसल ने बताया कि बैठक में दो संकल्प भी पारित किए गए। पहले संकल्प में ‘राष्ट्रहित में मतदान करें और शत-प्रतिशत मतदान करें’ की बात कही गई है जबकि दूसरे संकल्प में राम मंदिर निर्माण के बाद राम राज्य की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया गया है।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 23:28 IST