sb.scorecardresearch

Published 16:03 IST, September 4th 2024

अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बाढ़ राहत कार्यों के लिए योगदान दिया

चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू सहित तेलुगु फिल्म उद्योग की कई हस्तियां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ राहत प्रयासों में सहयोग के लिए आगे आई हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Vijaywada Floods
Vijaywada Floods | Image: PTI

चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू सहित तेलुगु फिल्म उद्योग की कई हस्तियां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ राहत प्रयासों में सहयोग के लिए आगे आई हैं। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश और उसके बाद जलाशयों और नदियों के उफान पर होने के कारण दोनों राज्यों के कई हिस्से बाढ़ से जूझ रहे हैं और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। दोनों राज्यों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 33 लोग मारे गए हैं। इनमें से तेलंगाना में 16 और आंध्र प्रदेश में 17 लोग मारे गए।

तीनों अभिनेताओं ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। चिरंजीवी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ के कारण लोगों को हुई कठिनाइयों से दुखी हैं। चिरंजीवी ने कहा, ‘‘निर्दोष लोगों की जान जाना बहुत दुखद है। तेलुगु राज्यों के मुख्यमंत्रियों के तहत दोनों सरकारें स्थिति को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हम सभी को किसी न किसी तरह से राहत प्रयासों में शामिल होना चाहिए।’’

अभिनेता ने ‘एक्स’ पर तेलुगु में लिखा, ‘‘इस प्रक्रिया के एक भाग के रूप में, मैं दोनों राज्यों के लोगों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये) के अपने योगदान की घोषणा कर रहा हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ये भयावह स्थितियां जल्द ही समाप्त हो जाएं और सभी लोग सुरक्षित रहें।’’अर्जुन ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दोनों राज्यों के राहत कोष में अपने योगदान की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विनाशकारी बारिश के कारण हुए नुकसान और पीड़ा से दुखी हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं राहत प्रयासों में सहयोग के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये योगदान दे रहा हूं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

मंगलवार को महेश बाबू और जूनियर एनटीआर ने राहत कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की थी। महेश बाबू ने लोगों से सामूहिक रूप से संबंधित सरकारों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता प्रदान करने और पुनर्वास प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे उपायों में सहयोग करने का भी आग्रह किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं सभी से इस कार्य में योगदान देने का आग्रह करता हूं। हमें इस संकट से उबरते हुए और मजबूत बनना है।’’

जूनियर एनटीआर ने पोस्ट किया था, ‘‘भारी बारिश के कारण दो तेलुगु राज्यों में हाल में आई बाढ़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तेलुगु लोग जल्द इस आपदा से उबरें।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान करने की घोषणा कर रहा हूं, ताकि बाढ़ आपदा से राहत के लिए दोनों तेलुगु राज्यों की सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों में मदद मिल सके।’’

Updated 16:03 IST, September 4th 2024