sb.scorecardresearch

Published 22:29 IST, August 31st 2024

देशी सोयाबीन की कम आवक से सभी तेल तिलहन कीमतों में सुधार

सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल सुधार दर्शाते बंद हुए।

Follow: Google News Icon
  • share
Soybean
सोयाबीन | Image: Shutterstock

कुछ राज्यों में सोयाबीन प्लांट वालों के सोयाबीन तथा कच्ची घानी की ब्रांडेड तेल मिलों द्वारा सरसों की खरीद के दाम बढ़ाने और मंडियों में आवक कम रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सभी तेल तिलहनों के दाम मजबूत रहे।

इस दौरान सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल सुधार दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों पर आयात शुल्क बढ़ने की उम्मीदों के बीच किसानों की ओर से नीचे दाम पर बिकवाली कम रखने से ब्रांडेड तेल कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने के कारण सरसों और सोयाबीन के दाम मजबूत रहे पर सोयाबीन का बढ़ा हुआ दाम पुराने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम है।

उन्होंने बताया कि लगभग सभी तेलों की मांग होने और घरेलू आपूर्ति की कमी से बाकी तेल तिलहन के दाम भी मजबूत बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान के कोटा में सोयाबीन के डी-आयल्ड केक (डीओसी) का दाम जो चार पांच दिन पहले 3,600-3,650 रुपये क्विंटल था, वह बढ़कर 3,900 रुपये क्विंटल हो गया। महाराष्ट्र में सोयाबीन डीओसी का भाव 3,700 रुपये क्विंटल से बढ़कर 4,000 रुपये क्विंटल हो गया।

चौतरफा बारिश के कारण सोयाबीन के फसल के आने में देर की वजह से भी दाम में वृद्धि हुई है और इसकी आवक भी घटकर एक लाख 30 हजार बोरी रह गई है। किसान इतने नीचे दाम पर बिकवाली से बच रहे हैं और अपनी आवक कम कर रखी है।

दूसरी ओर ब्रांडेड खाद्यतेल कंपनियों ने सरसों के दाम में आज 100-125 रुपये क्विंटल तक की वृद्धि की जिससे इसके दाम में सुधार देखने को मिला। सूत्रों ने कहा कि बिनौला का स्टॉक अब नहीं है और इस बार बरसात के कारण बिनौला फसल आने में भी 20-25 दिन की देर होगी।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: 

  • सरसों तिलहन - 6,275-6,315 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली - 6,550-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,635 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 1,985-2,085 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 1,985-2,100 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,575 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,175 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 9,425 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,525 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,725 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 4,670-4,700 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 4,480-4,605 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,175 रुपये प्रति क्विंटल।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:29 IST, August 31st 2024