अपडेटेड 25 December 2024 at 19:13 IST

हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति, बेटे की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

ऊना पुलिस ने दावा किया कि उसने सोमवार को जमीन विवाद को लेकर पंचायत प्रधान के पति और बेटे की हत्या में कथित रूप से शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Follow : Google News Icon  
 All five accused arrested in the case of murder of Panchayat Pradhan's husband and son in Un
All five accused arrested in the case of murder of Panchayat Pradhan's husband and son in Un | Image: X

ऊना पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने सोमवार को जमीन विवाद को लेकर पंचायत प्रधान के पति और बेटे की हत्या में कथित रूप से शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऊना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोपी देशदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक स्थानीय वकील है।

उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर वकील देशदीप जसवाल ने कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर पिता और पुत्र को गोली मार दी थी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक अन्य युवक को भी गोली मारी, जो बाल-बाल बच गया और घटनास्थल से अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बड़साली पंचायत प्रधान सरोज देवी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उनके बेटे रविंदर (26) और पति संजीव कुमार (51) पर गोलियां चलाईं और मारपीट की। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा और अनुज जसवाल शामिल हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 December 2024 at 19:13 IST