sb.scorecardresearch

Published 06:54 IST, September 11th 2024

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार को खड़ा किया कठघरे में, कहा- भाजपा शासन ने...

अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा शासन के दौरान मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं और पीडीए के खिलाफ किये गये अन्याय के भी आंकड़े हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
akhilesh yadav
अखिलेश यादव | Image: PTI/File

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा शासन के दौरान मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं और पीडीए के खिलाफ किये गये अन्याय के भी आंकड़े हैं। सुलतानपुर जिले में सर्राफ़ा कारोबारी के यहां हाल में हुई लूट और एक लाख के इनामी आरोपी मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने और उसके बाद मचे सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने यह टिप्पणी की है।

'फर्जी मुठभेड़' के कुछ आंकड़े…

पूर्व मुख्यमंत्री ने 'फर्जी मुठभेड़' के कुछ आंकड़े भी साझा किए, जिसमें दावा किया गया कि पुलिस के साथ गोलीबारी में मारे गए 60 प्रतिशत लोग पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय के थे। अखिलेश ने मंगलवार शाम 'एक्स' पर अपने एक पोस्ट में आंकड़ों की एक सूची (चार्ट) साझा की और कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी।”

सपा अध्यक्ष ने 'फर्जी मुठभेड़ों' में मारे गए आरोपियों के आंकड़ों पर जो सूची (चार्ट) साझा की, उसमें यह दर्शाया गया है कि मारे गए लोगों में से 125 (60 प्रतिशत) पीडीए के हैं। यद्यपि, चार्ट में जानकारी का कोई स्रोत नहीं बताया गया है।

ये भी पढ़ें - Delhi: करोल बाग में बिजली के खंभे से लगा करंट, व्यक्ति की हुई मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 06:54 IST, September 11th 2024