अपडेटेड 3 May 2025 at 13:24 IST
पहलगाम पर बयान और भीड़ ने राकेश टिकैत को निशाना बनाया, अब अखिलेश यादव की एंट्री; ऐसे मढ़ दिया बीजेपी पर सारा दोष
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत पर हुए कथित हमले का वीडियो शेयर किया और बीजेपी पर निशाना साधा।
- भारत
- 3 min read

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत के ऊपर हुए कथित हमले को लेकर बीजेपी पर आरोप मढ़ दिया है। पहलगाम अटैक पर गलत बयानबाजी किसान नेता राकेश टिकैत को उस समय भारी पड़ गई, जब उनके ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया। मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर कथित तौर पर हमला कर दिया गया। राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की हुई और इस माहौल में किसान नेता की पगड़ी सिर से उतर गई। हालांकि अखिलेश यादव इसके लिए बीजेपी को दोषी ठहरा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत पर हुए कथित हमले का वीडियो शेयर किया। साथ में सपा प्रमुख ने कहा- 'बीजेपी ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। इससे गाजीपुर बार्डर से गाजीपुर तक उत्तर प्रदेश का हर किसान आंदोलित है। कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा।'
मुजफ्फरनगर में रखी रैली, लोगों ने टिकैत को घेरा
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान लोग किसान नेता राकेश टिकैत को देख कर भड़क गए और उनके खिलाफ नारेबारी करने लगे। जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। आरोप है कि एक शख्स ने राकेश टिकैत के सिर पर झंडे के डंडे से वार किया, जिसके बाद उनकी पगड़ी सिर उतर गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
राकेश टिकैत ने क्या कहा था?
राकेश टिकैत ने कहा था कि देश के ये बात समझ में नहीं आई अभी कि ये जो एक घटना घटी है इससे लाभ किसे हो रहा है? कहां ढूंढते फिरोगे, चोर तो आपके बीच में है, यहीं घूम रहा है वो। वो बॉर्डर पार पाकिस्तान में थोड़ी है कि जो भी उठाए और चले जाओ पाकिस्तान में, वो तो आपके बीच में है। इस घटना से किसको लाभ हुआ है और किसको नुकसान हुआ है? क्या कश्मीर के लोग अपने आप घटना करके आवाद होंगे?
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 13:24 IST