अपडेटेड 28 May 2024 at 13:54 IST
AK-47 की गोलियां, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड... अनंतनाग पुलिस ने हथियारों के साथ दो को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक्शन लेते हुए नाका पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के मुलसू सीर अनंतनाग में पुलिस सेना की 3आरआर और 96बीएन सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक्शन लेते हुए नाका पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से तलाशी के दौना सेना ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। सेना ने पिस्टल, पिस्टल राउंड 08, 1 हैंड ग्रेनेड, AK-47 राउंड 120 बरामद किया है।
आतंकवादियों के आकाओं की संपत्ति कुर्क
इस बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के दो आकाओं की संपत्ति कुर्क की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के दो आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के इन आकाओं का संबंध पाकिस्तान से है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इनकी पहचान जम्बूर पट्टन निवासी जलाल दीन और कमलकोट उरी निवासी मोहम्मद साकी के रूप में की गयी है।
अनंतनाग में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग
बता दें, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में 25 मई को अनंतनाग-राजौरी में भी वोटिंग हुई। अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने मतदान किया। इस बार इस निर्वाचन क्षेत्र में 2019, 2014 और 2009 के चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हूई है। अनंतनाग-राजौरी में मतदान पूरा होने के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो गई है राज्य के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों में इससे पहले ही मतदान हो चुका है।
Advertisement
(इनपुट भाषा)
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 12:44 IST