Published 14:50 IST, September 7th 2024
एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी, अब हुए गिरफ्तार
एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को यहां की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को यहां की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-63 थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल कुमार नाम के व्यक्ति ने पिछले साल रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि योगेश शर्मा और चंदन शर्मा नाम के बदमाशों ने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे ठगी की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया…
सिंह के अनुसार, शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ कुछ दिन पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi : दक्षिण भारत में विनायक चतुर्थी के पर्व की मची धूम...
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:50 IST, September 7th 2024