sb.scorecardresearch

Published 23:42 IST, October 3rd 2024

एयर मार्शल एस पी धारकर ने वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभाला

एयर मार्शल एस पी धारकर ने बृहस्पतिवार को वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
An IAF MiG-29 upg fighter jet.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Indian Air Force

एयर मार्शल एस पी धारकर ने बृहस्पतिवार को वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया। वह एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को वायुसेना प्रमुख बने थे।

लड़ाकू विमानों के कुशल पायलट धारकर को 3,600 घंटे की उड़ान का अनुभव है। एयर मार्शल धारकर ने विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमान और प्रशिक्षण विमान उड़ाए हैं और मिग-27 स्क्वाड्रन की कमान संभाली है। वह एक अनुभवी योग्य उड़ान प्रशिक्षक, लड़ाकू स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग प्रशिक्षक हैं।

वर्ष 1985 में ‘फाइटर स्ट्रीम’ में कमीशन प्राप्त करने वाले धारकर राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज (आरआईएमसी), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और अमेरिकी एयर वार कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने फ्रंटलाइन लड़ाकू इकाई की कमान संभाली और रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पहले महानिदेशक के रूप में कार्य किया। एयर मार्शल धारकर ‘वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ’ का पदभार संभालने से पहले पूर्वी वायु कमान के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ के रूप में कार्यरत थे।

Updated 23:42 IST, October 3rd 2024