Published 14:44 IST, September 21st 2024
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे भारत के अगले वायुसेना अध्यक्ष, वीआर चौधरी की लेंगे जगह
Amar Preet Singh Air Staff Chief: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। वो वर्तमान में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख हैं।
Amar Preet Singh Air Staff Chief: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। वो वर्तमान में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के उप प्रमुख हैं और 30 सितंबर को मौजूदा एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद शीर्ष पद संभालेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'सरकार ने वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को एयर चीफ मार्शल के पद पर अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है, जो 30 सितंबर 2024 की दोपहर से प्रभावी होगा। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर 2024 को पदमुक्त होंगे।'
कौन हैं एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह?
27 अक्टूबर 1964 को जन्मे एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट स्ट्रीम में शामिल किया गया था। लगभग 40 सालों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने अलग-अलग कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है।
नए एयरफोर्स चीफ अमर प्रीत सिंह के पास फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। वो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है। एक परीक्षण पायलट के रूप में उन्होंने मास्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया।
वो राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में परियोजना निदेशक (उड़ान परीक्षण) भी थे और उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस की उड़ान परीक्षण का काम सौंपा गया था। उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियां कीं। वायु सेना उप प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वो मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
Updated 15:28 IST, September 21st 2024