अपडेटेड 12 June 2025 at 18:44 IST
Air India Plane Crash: किसी की बहन तो किसी की साली जा रही थी लंदन... थोड़ी देर में ही मिली बुरी खबर, बिलखते लोग ने बयां किया दर्द
Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबर सुनते ही अपनों की तलाश में भागे-भागे आ रहे परिजन। सुनिए एक प्रभावित परिजन ने क्या कहा है।
- भारत
- 2 min read

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे। वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिजन घटनस्थल पर पहुंचे, अपनों को ढूंढ़ने के लिए कुछ लोग अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भी गए, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
अपनों की तलाश में परिजन भाग-भागकर आ रहे हैं। लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उससे शवों की पहचान कर पाना मुश्किल है। इस बीच एक परिजन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी साली लंदन जा रही थी। एक घंटे में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई। मैं अहमदाबाद से बाहर निकल गया था, फिर वापस आया। अबतक देखने कोो बी नहीं मिला। अबतक देखने को भी नहीं मिला।"
लंदन जा रही थी बहन...
गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंची भावना पटेल ने कहा, "मेरी बहन लंदन जा रही थी। दोपहर 1.10 बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट क्रैश हो गई।"
चश्मदीद ने बताया आंखों देखा मंजर
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि यहां पर जब मैं अपने ऑफिस से बाहर निकाला तो मैंने देखा एक जोर से आवाज आई। विंग की आवाज आई और उसके बाद फिर पूरे में धुआं ही धुआं हो गया, यहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद आकर देखा कि हादसा हो गया है। जब मैं अपने ऑफिस से बाहर निकाला तो मैं यहां आकर देखा कि हर तरफ मालवा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है, पूरा धुएं का गुबार है, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। समझ में नहीं आ पा रहा था कि क्या है? उसके बाद पता चला कि यह विमान गिरा हुआ है। उसके बाद प्रशासन ने चारों तरफ से आकर राहत और बचाव कार्य करना शुरू किया। प्लेन जिस बिल्डिंग में गिरा है वह रेजिडेंशियल बिल्डिंग है जिसमें डॉक्टर रहते हैं।
Advertisement
धमाके की तेज आवाज सुनाई दी और फिर धुआं- दर्शना वाघेला
विधायक दर्शना वाघेला ने कहा मैं यही अपने ऑफिस में बैठी थी, जैसे ही धमाका हुआ, मैं अपने ऑफिस से वहां गई बहुत बड़ा प्लेन क्रैश हुआ था। बहुत ही धुआं और आग लगी हुई थी। जो डॉक्टर के फ्लैट थे उनको बहुत डैमेज हुआ है। उसमें से कितने डॉक्टर को हम लोगों ने मिलकर निकाला है। बहुत दुखद दुर्घटना है।
इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: Mayday, Mayday... अहमदाबाद में प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने किसे किया कॉल, क्या है इसका मतलब?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 18:44 IST