अपडेटेड 5 January 2024 at 23:16 IST

बदल रहा है भारत... झुग्गी वाली लड़की बनेगी पायलट, एयर इंडिया की कैप्टन जोया बनीं मसीहा

मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहने वाली लड़की नुदरत की उड़ने में मदद करेंगी एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल।

Follow : Google News Icon  
AIR India Pilot Captain Zoya Agarwal Dharavi Girl Nadrat
झुग्गी में रहने वाली लड़की की प्लेन उड़ाने में मदद करेंगी एयर इंडिया की कैप्टन जोया। | Image: ANI

AIR India Pilot Captain Zoya Agarwal Helping Dharavi Girl Nadrat: मुंबई की झुग्गी में रहने वाली लड़की नुदरत, जिसके पास आसमान में उड़ान भरने के लिए पैसे नहीं थे, वो अब प्लेन उड़ाएगी। मायानगरी की धारावी में झुग्गी बस्ती में रहने वाली  नुदरत आसमान में ना सिर्फ खुद उड़ना चाहती थीं, बल्कि प्लेन भी उड़ाना चाहती थीं। हालांकि, पैसे और संसाधनों के अभाव में नुदरत के लिए ये सपना पूरा करना नामुमकिन सा लग रहा था। ऐसे में एयर इंडिया की फेमस कैप्टन जोया अग्रवाल नुदरत की उड़ान में मदद करने के लिए पूरा आसमान ही लेकर आ गईं।

खबर में आगे पढ़ें:

  • नुदरत की मदद करेंगी एयर इंडिया की कैप्टन जोया
  • जोया उठाएंगी नुदरत की पढ़ाई का खर्च
  • पूरा होगा नुदरत के पायलट बनने का सपना

कहते हैं कि छोटे-छोटे शहरों के लोग आंखों में बड़े सपने लेकर मायानगरी आते हैं किस्मत साथ दे तो चमक जाते हैं। ऐसा ही कुछ नुदरत के साथ भी हुआ है। नुदरत प्लेन उड़ाना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थीं। एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल नुदरत को उसकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करेंगी।

AIR India Pilot Captain Zoya Agarwal Dharavi Girl Nadrat (ANI)

फ्लाइंग स्कूल की प्रवेश परीक्षा भी पास की लेकिन...

नुदरत बताती हैं कि उन्होंने 10वीं पास करने के बाद फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया, और परीक्षा पास भी कर लीं। हालांकि, आर्थिक स्थिति की वजह से उका एडमिशन नहीं हो पाया। लोगों का कहना था कि पढ़कर क्या करोगी शादी कर लो। हालांकि वो कहती हैं कि लोगों के दबाव में आकर उन्होंने सपने देखना छोड़ा नहीं।

Advertisement
AIR India Pilot Captain Zoya Agarwal Dharavi Girl Nadrat (ANI)

सोशल मीडिया के जरिए कैप्टन जोया से मांगी मदद

नुदरत बताती हैं कि कैप्टन जोया को जब पीएम मोदी से भारत की बेटी पुरस्कार मिला तो मेरी उम्मीद जागी और मैंने उनसे मदद मांगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम के जरिए मैंने उनको मैसेज किया। काफी कोशिशों के बाद कैप्टन जोया से बात हो पाई और फिर कैप्टन जोया ने नुदरत से धारावी में मिलकर उनसे कहा कि वो पायलट बनने में मदद करेंगी।

AIR India Pilot Captain Zoya Agarwal Dharavi Girl Nadrat (ANI)

सपने को हकीकत में बदलना है...

कैप्टन जोया कहती हैं, "यह तो बस शुरुआत है। मैं इसे एक सपने से हकीकत में बदलना चाहती हूं, हर उस लड़की के लिए जिसकी आत्मा में आग है। विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, यह अगले 14-15 सालों में दोगुना होने जा रहा है। हमें अपनी लड़कियों की जरूरत है। हम अपनी लड़कियों को सिर्फ इसलिए हतोत्साहित नहीं होने दे सकते क्योंकि उनके पास संसाधनों की कमी है। यह पीएम मोदी के 75 साल की उम्र में चमकते भारत के सपने में मेरा योगदान है।''

Advertisement

इसे भी पढ़ें: फिर लालू की बीमारी पर पूजा क्यों किया? तेजस्वी के मंदिर-अस्पताल वाले बयान पर प्रेम शुक्ला, Video
 

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 23:16 IST