अपडेटेड 22 August 2024 at 09:22 IST
BREAKING: मुंबई से केरल जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट संख्या 657 को केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
- भारत
- 2 min read

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट संख्या 657 को केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
मुंबई से केरल आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद विमान में बम की सूचना मिली। धमकी मिलने के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान में मौजूद सभी यात्रियों को उतारा गया।
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार थे और प्लाइट मुंबई से चलकर केरल आई थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 August 2024 at 08:56 IST