अपडेटेड 12 June 2025 at 15:36 IST
BIG BREAKING: अहमदाबाद Air India प्लेन क्रैश में अबतक 105 लोगों के मौत की खबर, रेस्क्यू जारी
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान (AI171) क्रैश में बड़ी खबर सामने आ रही है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हादसे में अबतक 105 लोगों की मौत हो गई है।
- भारत
- 2 min read

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान (AI171) क्रैश में बड़ी खबर सामने आ रही है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हादसे में अबतक 105 लोगों की मौत हो गई है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। यात्रियों में 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक थे। जानकारी के अनुसार, विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराकर पास के मेघानीनगर इलाके में गिर पड़ा, जिससे विमान में भीषण आग लग गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान में विस्फोट के बाद तेज लपटें और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। क्रैश की जगह के आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ है।
पायलट को 8200 घंटे का उड़ान का अनुभव
विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक LTC थे। उनके पास 8200 घंटे का उड़ान का अनुभव था। को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान का अनुभव था। LTC का मतलब है लाइन ट्रेनिंग कैप्टन। ये अनुभवी पायलट होते हैं जो दूसरे पायलटों को ट्रेनिंग देते हैं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि प्लेन हादसे को देखते हुए एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद कर दिया गया है।
अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। अहमदाबाद के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 15:07 IST