अपडेटेड 29 April 2024 at 11:21 IST
फर्स्ट टाइम वोटर्स को Air India Express का शानदार ऑफर, दे रही बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
Air India Express घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट से अपने घर वोट डालने जाने वाले सभी First Time Voters के लिए यह ऑफर लेकर आई है।
- भारत
- 3 min read

Air India Express Offer for First Time Voters: भारत में लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। आज (26 अप्रैल) को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच इस पर्व में हर कोई हिस्सा न लें और बढ़-चढ़कर मतदान करें... इसलिए लोगों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।
एयर इंडिया (Air India Express) उन युवाओं के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है, जो इस बार पहली बार वोट दे रहे हैं। उन्हें टिकट पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर की शुरुआत वैसे तो 18 अप्रैल से हो गई है। हालांकि ये एक जून तक चलने वाला है।
फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए शानदार ऑफर
एयर इंडिया 29 अप्रैल को अपनी एनिवर्सिरी मनाने जा रहा है। इस मौके पर कंपनी की ओर से खास कैंपेन #VoteAsYouAre शुरू किया है। इसके तहत 18 से 22 साल तक की उम्र वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को एयरलाइन फ्लाइट टिकट पर 19 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट पाने के लिए आपको एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट airindiaexpress पर जाना होगा।
साथ ही है ये शर्तें भी लागू
एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट से अपने घर वोट डालने जाने वाले सभी First Time Voters के लिए यह ऑफर लेकर आई है। छूट एयरलाइंस कंपनी के टिकट के बेस फेयर पर लागू होगी। हालांकि फ्लाइट उनके निर्वाचन क्षेत्र से नजदीकी होनी चाहिए।
Advertisement
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
अगर आप भी फर्स्ट टाइम वोटर हैं और वोट देने के लिए फ्लाइट से अपने निर्वाचन क्षेत्र जाना चाहते हैं। तो ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयर इंडिया के मोबाइल ऐप या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इस ऑफर का फायदा आप तब ही उठा पाएंगे, जब आप अपने मतदान केंद्र के नजदीक एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक करेंगे। इसके अलावा इस ऑफर का लाभ आपको कभी नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई, जबकि आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अभी पांच चरण के लिए मतदान बाकी है। तीसरा फेज 7 मई, चौथा फेज 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठां फेज 25 मई और सांतवां और आखिरी फेज के लिए 1 जून को मतदान होंगे। इसलिए एयर इंडिया ने 18 अप्रैल से एक जून तक के लिए यह ऑफर निकाला है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 15:47 IST