अपडेटेड 19 July 2025 at 22:09 IST
Air India Express: हैदराबाद से थाईलैंड के लिए उड़ान भरने के ठीक 16 मिनट बाद फ्लाईट ने लिया यू-टर्न, यात्रियों में मचा हड़कंप
Air India Express Flight Returns : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX110 हैदराबाद से फुकेट के लिए रवाना हुई, लेकिन 16 मिनट बाद ही तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आई।
- भारत
- 2 min read

Air India Express Flight Returns: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX110) जो हैदराबाद से थाइलैंड के फुकेट के लिए रवाना हुई थी, वह उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर वापस लौट आई। इस फ्लाइट को सुबह 11 बजकर 45 मिनिट पर फुकेट पहुंचना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे वापस लैंड करना पड़ा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी गई थी और इस बीच के समय में उन्हें खाना भी उपलब्ध कराया गया। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वे इस घटना की जांच करेंगे।
यात्रियों ने बताया निराशाजनक
कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की और बताया कि उन्हें बिना किसी जानकारी के विमान में बैठे रहना पड़ा। एक यात्री ने लिखा- (@DGCAIndia @AirIndiaX की हैदराबाद से फुकेत जा रही फ्लाइट iX110 उड़ान भरने के बाद वापस लौट आई। अभी भी कोई अपडेट नहीं है, हम विमान के अंदर इंतजार कर रहे हैं। निराशाजनक है।)
हवाई उड़ानों में समस्या की घटनाएं बढ़ी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देश में हवाई उड़ानों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी हफ्ते मंगलवार (15 जुलाई) को पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही तकनीकी समस्या के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की घटनाएं बढ़ रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX110 के वापस लौटने की घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन एयरलाइन ने तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी और यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 22:09 IST