अपडेटेड 1 June 2024 at 10:25 IST
प्राइवेट पार्ट में छिपाया 1 किलो सोना, तस्करी का था इरादा... एयर होस्टेस की करतूत से हर कोई हैरान
Gold Smuggling: खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई कोच्चि के खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने सुरभि को एयरपोर्ट पर रोका। एयर होस्टेज की तलाशी ली गई।
- भारत
- 2 min read

Air Hostess Gold Smuggling Case: एयर इंडिया की एयर होस्टेज की अजब-गजब करतूत सामने आई, जिसके बारे में सुन हर कोई हैरान है। सोने की तस्करी के आरोप में एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने प्राइवेट पार्ट में लगभग एक किलो सोना छिपाकर ला रही थीं। अधिकारियों ने जब जांच की तो हर किसी के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस मस्कट से कन्नूर जा रही थी। इसी दौरान उसने तस्करी के इरादे से अपने मलाशय (रेक्टम) में एक किलो सोना छिपाया था। केरल के कन्नूर में एयर होस्टेज को पकड़कर हिरासत में लिया गया।
तलाशी ली तो हैरान हो गए अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून है। वह कोलकाता की रहने वाली है। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई कोच्चि के खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने सुरभि को एयरपोर्ट पर रोका। एयर होस्टेज की तलाशी ली गई, जिसमें उसके रेस्टम में छिपाया गया सोना बरामद हुआ। उस पर आरोप है कि वह अपने प्राइवेट पार्ट में 960 ग्राम सोने छिपाकर तस्करी कर भारत ला रही थी।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई एयर होस्टेस
राजस्व खुफिया विभाग ने सोने को जब्त कर लिया और एयर होस्टेस सुरभि खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी एयर होस्टेज एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की क्रू मेंबर है, जो मस्कट से कन्नूर उतरने वाली थी। शक है कि वह पहले भी कथित तौर पर सोने की तस्करी में शामिल रही होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Advertisement
कहा जा रहा है कि यह भारत में इस तरह का पहला मामला है, जहां किसी एयरलाइन चालक दल के सदस्य को मलाशय में सोना छिपाकर लाने के आरोप में पकड़ा गया हो। फिलहाल इस मामले को लेकर डीआरआई उसके साथियों की पहचान और ऑपरेशन से जुड़े सोने की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
'क्रू' की सच हुई कहानी
लोग इस मामले की तुलना 'क्रू' फिल्म से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस एयर होस्टेज ने फिल्म की कहानी को सच कर दिखाया। तब्बू, करीना और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थीं, जिसकी कहानी भी सोने की तस्करी पर ही आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे तीन एयर हॉस्टेस एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग करती हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 10:20 IST