अपडेटेड 30 September 2024 at 21:07 IST

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने नये वायुसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के नये प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।

Follow : Google News Icon  
 Air Chief Marshal AP Singh takes charge as new Air Force Chief
Air Chief Marshal AP Singh takes charge as new Air Force Chief | Image: X- @IAF_MCC

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के नये प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने वीआर चौधरी की जगह ली है। सिंह को 5,000 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है और वह लड़ाकू विमान के कुशल पायलट हैं।

एयर चीफ मार्शल सिंह अपने पिछले कार्यभार में वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत थे। एयर चीफ मार्शल चौधरी तीन साल तक वायु सेना की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए।

एयर चीफ मार्शल सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर कमीशन प्राप्त किया। सिंह ने लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी सेवा में विभिन्न कमान, स्टाफ, निर्देशात्मक और विदेशी नियुक्तियों में काम किया।

रोटरी विंग विमानों को 5,000 घंटे से अधिक समय तक उड़ाने का अनुभव

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र सिंह एक योग्य विमान प्रशिक्षक और एक पायलट हैं। सिंह के पास विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों को 5,000 घंटे से अधिक समय तक उड़ाने का अनुभव है।

Advertisement

एयर चीफ मार्शल सिंह ने लड़ाकू विमान बेड़े और सीमावर्ती वायुसेना ठिकाने की कमान संभाली है। एक ‘टेस्ट पायलट’ के रूप में सिंह ने मॉस्को में ‘मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम’ का नेतृत्व किया। सिंह ‘नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर’ में परियोजना निदेशक (फ्लाइट टेस्ट) भी रहे हैं और उन्हें हल्के लड़ाकू विमान, तेजस के परीक्षण का काम सौंपा गया था।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Docter Rape Case: ममता सरकार को 'सुप्रीम' फटकार, काम में 'धीमी गति' को लेकर जताई नाराजगी

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 21:07 IST