sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:23 IST, July 8th 2024

AIADMK प्रमुख पलानीस्वामी बोले- तमिलनाडु की द्रमुक सरकार पुलिस को खुली छूट दे

AIADMK के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था को केवल तभी संभाला जा सकता है जब पुलिस विभाग को पूरी स्वतंत्रता दी जाए।

Follow: Google News Icon
  • share
AIADMK general secretary E K Palaniswami
AIADMK के महासचिव ई के पलानीस्वामी | Image: ANI

अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (AIADMK) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था को केवल तभी संभाला जा सकता है जब पुलिस विभाग को पूरी स्वतंत्रता दी जाए। उन्होंने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के स्टालिन की आलोचना की।

राज्य सरकार द्वारा चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ को हटाकर वरिष्ठ अधिकारी ए अरुण को नियुक्त करने के ठीक बाद नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने कहा कि केवल एक अधिकारी के स्थानांतरण से कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में दक्षता नहीं आ सकती।

यह उच्च स्तरीय तबादला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राज्य इकाई के प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की हत्या के कुछ दिनों बाद किया गया है। पलानीस्वामी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि केवल उचित शासन सुनिश्चित करके ही कानून और व्यवस्था की रक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री के ही पास है और यदि उन्होंने विभाग का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया होता तो कानून-व्यवस्था की स्थिति को अच्छा बनाए रखा जा सकता था। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वह एक ‘‘कठपुतली मुख्यमंत्री, एक अयोग्य मुख्यमंत्री’’ हैं और पुलिस अधिकारियों को पूरी स्वतंत्रता नहीं दी गई है, इसलिए वे कानून और व्यवस्था को ठीक से बनाए न हीं रख सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि, ‘‘द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद से पुलिस विभाग स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति मादक पदार्थों के प्रसार, हत्या, चोरी और डकैती सहित अपराध की अन्य घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने दोहराया कि राज्य में नेताओं समेत किसी के लिए भी सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को खुली छूट देकर ही कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाया जा सकेगा और उपद्रवी तत्वों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 16:23 IST, July 8th 2024