अपडेटेड 14 June 2025 at 13:38 IST

Ahmedabad Air India Plane Crash: विमान के पिछले हिस्से से फंसी मिली लाश, प्लेन क्रैश में मरने वालों की संख्‍या हुई 274

अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को एक भयानक हादसे का शिकार हो गई।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash, Ahmedabad London Plane Crash
Air India Plane Crash, Ahmedabad London Plane Crash | Image: ANI

अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। इस हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। हादसे का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी इस फ्लाइट में सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान सरदार वल्लभभाई पटेल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, जहां उस वक्त 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

इस हादसे में चमत्कारिक रूप से केवल एक व्यक्ति भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास जिंदा बचे हैं। फिलहाल उनका इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में चल रहा है और वे स्थिर स्थिति में हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विमान के सभी 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आसपास के इलाकों में मौजूद 33 अन्य लोग भी इस हादसे में मारे गए। मृतकों की पहचान के लिए बड़े पैमाने पर DNA परीक्षण हो रहा है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अब तक 270 शवों का पोस्टमार्टम और 200 से अधिक DNA टेस्ट किए जा चुके हैं।

घटनास्थल से 1 शव और हुआ बरामद

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का मलबा बीजे हॉस्पिटल की छत से हटाया जा रहा है। विमान का पिछला हिस्‍सा अब भी हॉस्‍टल की छत पर है। विमान के इस हिस्‍से को हटाते समय एक और शव बरामद हुआ है। ये शव विमान के पिछले हिस्‍से में फंसा हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार सिर्फ एक व्‍यक्ति जीवित बचा है। सभी सभी लोगों की जान चली गई है।

Advertisement

पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचकर हादसे का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में जाकर जीवित बचे विश्वास से मुलाकात की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अहमदाबाद में इस भयावह त्रासदी को देखकर मन व्यथित है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।"

Advertisement

टाटा ग्रुप देगा मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा

इस भीषण हादसे पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, सभी घायलों का खर्च टाटा ग्रुप वहन करेगा।

इसे भी पढ़ें- Bihar: एक और पति की हत्या, पत्नी ने मायके बुलाया फिर दूध में दे दिया जहर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 13:38 IST