sb.scorecardresearch

Published 09:28 IST, September 24th 2024

BREAKING: प्रयागराज में पथराव के बाद अब बंगाल के अलीपुरद्वार में डिरेल हुई मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

Goods Train Derailed: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मंगलवार, 24 सितंबर की सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
goods train derailed at new Maynaguri Railway Station in Alipurduar division
अलीपुरद्वार डिवीजन के नए मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी | Image: x

Goods Train Derailed: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मंगलवार, 24 सितंबर की सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी खाली थी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब साढ़े बजे की है। न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे डिरेल हो गए। जानकारी मिलते ही अलीपुरद्वार के DRM समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि ट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है। आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है और मरम्मत का काम जारी है।

सुबह करीब साढ़े 6 बजे पटरी से उतरी ट्रेन 

वहीं जलपाईगुड़ी स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, 'जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी सुबह करीब 6 बजकर 24 मिनट पर पटरी से उतर गई। हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। दो लाइनें बंद रखी गई हैं और बहाली का काम जारी है।'

प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर हुआ था पथराव

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी। अराजक तत्वों ने सोमवार, यानी 23 सितंबर को देर रात 9 बजे के आस-पास नई दिल्ली से बिहार जा रही ट्रेन पर प्रयागराज में पथराव किया। जानकारी के मुताबिक, महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई तब यमुना ब्रिज के पहले ही ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन पर 50 से 60 पत्थर बरसाए गए। पथराव की इस घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट में मिली लाश, होने जा रहा था पोस्‍टमार्टम... तभी अचानक जिंदा हुआ 'मरा' नशेड़ी; सब हैरान

Updated 09:55 IST, September 24th 2024