अपडेटेड 30 May 2024 at 16:39 IST

पुणे के बाद मोहाली में हिट एंड रन पर बवाल, तेज रफ्तार BMW ने बाइक को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

पंजाब के मोहाली (Mohali) में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

Follow : Google News Icon  

Hit and Run in mohali: पंजाब के मोहाली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। खबरों के मुताबिक, यह हादसा जीरकपुर पटियाला हाईवे पर देर रात हुआ, यहां बनूड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण बाइक सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक और बीएमडब्ल्यू कार के बीच में फस गई। 

एक युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

हादसे के दौरान साहिब (पुत्र जाकिर), सुमित (पुत्र मलकीत सिंह) और राजवीर सिंह (पुत्र जसबीर सिंह,निवासी गांव पभात ) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए स्थानीय जेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने साहिब की हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन एक युवक ने उससे पहले ही दम तोड़ दिया, वहीं, राजवीर और सुमित का जेपी अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है।  बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार के सभी एयर बैग खुल गए। 

यह भी पढ़ें : कोई मूवी बची हो तो कल निपटा लो... 99 रुपये में मिलेगी टिकट

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 15:36 IST