अपडेटेड 27 April 2025 at 10:08 IST
BIG BREAKING: पहलगाम के बाद कुपवाड़ा में आतंकी हमला, आतंकवादियों ने गोली मारकर की समाजिक कार्यकर्ता की हत्या
पहलगाम हमले के बाद अब आतंकियों ने कुपवाड़ा में हमला किया है। संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने से 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम हमले के बाद अब आतंकियों ने कुपवाड़ा में हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने से 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलाम रसूल मगरे के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंडी खास स्थित आवास में गुलाम रसूल मगरे पर गोली चलाई। मगरे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आतंकियों ने गुलाम रसूल मगरे पर गोली क्यों चलाई?
दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंक के नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने पूरे शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। अधिकारियों के मुताबिक ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में की गई। आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के मकसद से पुलिस की टीमों ने श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। जिन लोगों के घरों पर छापे मारे गए, वे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोपी हैं और उन पर आतंकवाद और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 08:55 IST