अपडेटेड 7 May 2025 at 17:32 IST

'...तो और सख्त एक्शन होगा', ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को चेताया; दुनिया को दिया बड़ा संदेश

अजीत डोभाल ने इस दौरान दो टूक संदेश देते हुए कहा कि भारत तनाव बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर उसने पाकिस्तान ने ऐसा किया तो जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Follow : Google News Icon  
NSA Ajit Doval
NSA Ajit Doval | Image: ani

Ajit Doval news: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर बार फिर बता दिया कि भारत पर आंख उठाकर देखने का क्या अंजाम होगा। पहलगाम आतंकी हमले का 15 दिनों में भारत ने ले लिया। पाकिस्तान में घुसकर सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर से रिएक्शंस आ रहे हैं। जहां इजरायल जैसा सच्चा दोस्त तो पूरी तरह से भारत के समर्थन में आकर खड़ा हो गया है। तो कुछ देशों को एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने की चिंता भी सता रही है। इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की।

अजीत डोभाल ने इस दौरान दो टूक संदेश देते हुए कहा कि भारत तनाव बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर उसने पाकिस्तान ने ऐसा किया तो जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है।

अजीत डोभाल ने की कई देशों के NSA से बात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल ने कई देशों के NSA और विदेश मंत्रियों से बातचीत कर उन्हें भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। इनमें  अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों शामिल रहे। इसके अलावा डोभाल ने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क किया। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री/NSA वांग यी को भी भारत का मैसेज दे दिया। 

तनाव बढ़ाना भारत का इरादा नहीं- अजीत डोभाल

NSA अजीत डोभाल ने इस बातचीत के दौरान कहा कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो उसे दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisement

भारत ने आतंकियों के 9 ठिकाने उड़ाए

भारत ने बुधवार तड़के करीब 1 बजे पाकिस्तान के भीतर छिपे आतंकवादियों पर प्रहार किया। मिसाइलों के जरिए आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। हमलों में अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। इस ऑपरेशन को भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। इसको पहलगाम की घटना से जोड़ा गया, क्योंकि आतंकियों ने वहां हिंदू पुरुषों को गोली मारी थी, जबकि महिलाओं को जिंदा छोड़ा था।

भारतीय सेना और वायुसेना ने देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जो लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख ठिकाने थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम जवाब नहीं देंगे अगर भारत...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, बैकफुट पर गीदड़भभकी देने वाले रक्षा मंत्री

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 17:32 IST