अपडेटेड 9 May 2025 at 20:26 IST

Opration Sindoor के बाद क्या-क्या एक्शन हुआ? पाकिस्तान का Air Defence System तबाह, 8 मिसाइल नष्ट- 50 से ज्यादा ड्रोन ध्वस्त और...

Opration Sindoor के बाद पाकिस्तान ने कई बार भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है। लेकिन हर बार भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसका सपना चकनाचूर कर दिया।

Follow : Google News Icon  
after Operation Sindoor ndia action against Pakistan Pakistan Air Defense System destroyed
Opration Sindoor के बाद क्या-क्या एक्शन हुआ? | Image: Republic

Opration Sindoor : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। भारत के छोटे से एक्शन से पाकिस्तान में हाय-तौबा मची है। भारत के डर से अब पाकिस्तान के शहर दर शहर खाली होते जा रहे हैं। पाकिस्तान के लाहौर में सड़कें सूनी हैं, दुकानें बंद हैं और बहालवपुर की गलियां सूनीं हो चुकी हैं।

पहलगाम हमले का बदला देते हुए भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर 9 आंतकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत पर उकसावे की कार्रवाई की गई। जब भारत जवाबी कार्रवाई करने पर आया, तो अब पाकिस्तान के 10 से ज्यादा शहरों में इमरजेंसी लागू है। 50 से ज्यादा ड्रोन्स को आसमान में ही खाक कर दिया गया है। पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट कबाड़ और मलबे में तब्दील हो चुके हैं।

  • पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन तबाह  
  • भारत ने पाक की 8 मिसाइल को नष्ट किया
  • पाक के कई एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
  • होशियारपुर में मिला PL-15 मिसाइल का मलबा
  • F-16 समेत 3 लड़ाकू विमान मार गिराने की खबर
  • पाक के दो JF-17 विमान भी मार गिराए  
  • पाकिस्तान के करीब 100 हमले नाकाम किए
  • BSF ने 7 आतंकियों को मार गिराया

भारत के इन शहरों में हमले की कोशिश

पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई शहरों पर हमले करने की कोशिश की है। भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों को हवा में ही मार गिराया।

इन हथियारों ने हमले किए नाकाम 

पाकिस्तान ने कई बार भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है। लेकिन हर बार भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसका सपना चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान के हमलों को रोकने में सबसे अहम भूमिका S-400 ने निभाई है। मिसाइलें आईं, जेट भेजे गए, ड्रोन उड़े लेकिन सबके सब S-400 के रडार में आए और वहीं ढेर हो गए। इसके अलावा C-UAS का भी इस्तेमाल हुआ जो ड्रोन ट्रैक करने में माहिर है।

Advertisement
  • काउंटर अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (CUAS)
  • पचोरा सरफेस टू एयर मिसाइल 
  • समर सरफेस टू एयर मिसाइल
  • एयर डिफेंस गन 
  • S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
  • आकाश मिसाइल

कैसे हुए हमले नाकाम ?

S-400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करके उन्हें 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही ध्वस्त कर दिया। एक यूनिट में तीन S-400 सिस्टम शामिल होते हैं और एक S-400 सिस्टम में चार मिसाइल लॉन्चर होते हैं। S-400 मल्टी टारगेट हिट करने में माहिर है। इसकी 1 यूनिट 36 टारगेट गिराने में सक्षम है। S-400 की तैनाती सिर्फ 10 मिनट में संभव और हिट एक्यूरेसी 100 फीसदी है।

ये भी पढ़ें: PAK के साथ बढ़ते तनाव के बीच पीएम आवास पर बड़ी बैठक; PM मोदी के साथ CDS, NSA और तीनों सेना प्रमुखों के बीच मंथन

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 20:26 IST