अपडेटेड 1 March 2025 at 00:21 IST

महाकुंभ के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान

महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को गंगा और संगम में स्नान कराने के बाद मेले से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई।

Follow : Google News Icon  
PM Modi blog on Mahakumbh
महाकुंभ | Image: X- @myogiadityanath

महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को गंगा और संगम में स्नान कराने के बाद मेले से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई।

मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मेले के दौरान किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को गंगा स्नान करने का अवसर नहीं मिला। आज सभी ने मिलकर स्नान किया.. बहुत अच्छा लगा।’’

वहीं प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र मांदड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘त्रिवेणी संगम में स्नान करना अपने आप में दिव्य अनुभूति है। आज सभी अधिकारियों को एक साथ स्नान का मौका मिला और हम भी पुण्य लाभ के भागी बने।’’

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ संगम तट पर एकत्रित हुए और संगम में डुबकी लगाई।

Advertisement

मांदड़ ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त (प्रयागराज) विजय विश्वास पंत, पुलिस उप महानिरीक्षक (महाकुंभ) वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी (महाकुंभ) विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (महाकुंभ) राजेश द्विवेदी और पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि सभी ने एक साथ ‘हर हर गंगे’ का उद्घोष करते हुये वैदिक मंत्रों के साथ संगम में डुबकी लगाई।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 00:21 IST