अपडेटेड 7 May 2025 at 07:57 IST
Jammu Kashmir: Airstrike के बाद बौखलाहट में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध फायरिंग, तीन निर्दोष नागरिकों की मौत
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
- भारत
- 2 min read

भारत ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए पहलगामाआतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को दे दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। अब इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया है और सीमी पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है। PAK की ओर से की गई फायरिंग में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
भारतीय सेना ने बताया कि 06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।
LoC पर पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव पहले से बढ़ा हुआ था। जिस हमले का डर पाकिस्तानी सेना को सत्ता रहा था वो मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने कर दिया। अब बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार की रात को भी पाकिस्तान की तरफ से LoC पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में तीन लोंगों की जान चली गई।
तीन निर्दोष नागरिकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी मे पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी में सगरा, मेंढर निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, बालाकोट के सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और मोहल्ला सरदारां के रहने वाले मनकोटरूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह की मौत हुई है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। पाकिस्तान ने 24 और 25 को रात को संघर्षविराम का उल्लंघन कर LOC पर गोलीबारी की थी। इसके बाद 26, 27, 28, 29, 30 अप्रैल के बाद एक, 2, 3, 4 और 5 मई को सीजफायर तोड़ा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:36 IST