अपडेटेड 12 May 2024 at 22:27 IST
दिल्ली के 200 स्कूल, 8 अस्पताल, IGI के बाद एक और ईमेल, अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
Ahmedabad airport bomb threat: अहमदाबाद हवाईअड्डे को रविवार को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली।
- भारत
- 1 min read

Ahmedabad airport bomb threat: अहमदाबाद हवाईअड्डे को रविवार को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा कर्मियों ने हवाईअड्डा परिसर की तलाशी ली जिसके बाद यह अफवाह साबित हुयी। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि धमकी भरा ईमेल दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे हवाई अड्डे को खंगाला।
मलिक ने कहा, ‘‘धमकी अफवाह निकली क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’
हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक, बम की धमकी की जानकारी मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तुरंत हरकत में आ गया ।
Advertisement
अधिकारी ने कहा, ‘‘दोपहर में पूरे हवाईअड्डे की गहन तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एहतियात के तौर पर हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 22:27 IST