अपडेटेड 12 June 2024 at 20:59 IST
VIRAL VIDEO: दिल्ली मेट्रो के बाद ट्रेन में अश्लीलता की सारी हदें पार, TT को भी आ गई शर्म, लेकिन…
दिल्ली मेट्रो के बाद अब ट्रेन में अश्लीलता की हदें पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल TT के सामने ही अश्लील हरकत करता दिख रहा है।
- भारत
- 2 min read

Viral Video: दिल्लीवासियों की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रील बनाने का अड्डा बनती जा रही है। बात सिर्फ रील की नहीं है, लोग मेट्रो में अश्लील वीडियो बना रहे हैं और समाज को शर्मसार कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) तो इस चीज के लिए फेमस हो ही चुकी है, लेकिन इन दिनों ट्रेनों (रेलगाड़ियों) में भी ऐसी हरकतें होने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में एक कपल अश्लीलता की सारी हदें पार करता नजर आ रहा है। ये जोड़ा ट्रेन के एक डिब्बे में सीट पर सरेआम अश्लील हरकत करता दिख रहा है। हद तो तब हो गई, जब TT (टिकट चेकर) के आने के बाद भी ये कपल अश्लीलता से बाज नहीं आया।
सीट पर चिपक कर अश्लीलता फैलाई
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये कपल एक सीट पर एक साथ लेटा हुआ है और लड़का-लड़की, दोनों एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। TT तो छोड़िए इस कपल ने तब भी अपनी अश्लीलता बंद नहीं की, जब उनके सामने वाली सीट पर एक महिला और एक बच्चा आया। बच्चे के सामने ये भी कपल यूं ही लगा रहा।
Advertisement
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जिस अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें लिखा गया-
OYO वाली सुविधा अब भारतीय रेल में भी उपलब्ध।
एक यूजर ने तो लिखा-
Advertisement
रेलवे में स्पेशल OYO क्लास कोच आया।
एक अन्य यूजर ने लिखा-
अब मालूम चला कि OYO का मार्केट नीचे क्यों जा रहा है।
वहीं कुछ लोग भारतीय रेलवे से इस वीडियो पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि लड़का-लड़की दोनों पर फाइन लगाना चाहिए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 20:48 IST