Published 15:33 IST, August 28th 2024
जेल से बाहर आने के बाद बीआरएस नेता कविता ने कहा : न्याय के लिए लड़ती रहूंगी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने बुधवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि न्याय होगा और वह अपनी कानूनी लड़ाई लडती रहेंगी।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने बुधवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि न्याय होगा और वह अपनी कानूनी लड़ाई लडती रहेंगी। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पुत्री कविता को मंगलवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। उससे पहले उच्चतम न्यायालय ने उन्हें, अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में जमानत दे दी।
कविता ने हैदराबाद रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे हमेशा भरोसा रहा है कि न्याय होगा। हम निश्चित रूप से लड़ेंगे और अपने संकल्प से नहीं डिगेंगे।’ कविता (46) पांच महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में थीं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कहा था, ‘मैं निश्चित रूप से लड़ाई जारी रखूंगी।’
Updated 15:33 IST, August 28th 2024