अपडेटेड 22 March 2025 at 22:01 IST

BREAKING: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला, CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

Actor Sushant Singh Rajput death case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Actor Sushant Singh Rajput death case, CBI filed closure report
Actor Sushant Singh Rajput death case, CBI filed closure report | Image: PTI/ANI

Actor Sushant Singh Rajput death case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।  जिससे निष्कर्ष निकलता है कि अब इस केस की जांच बंद कर दी गई है। मुंबई की एक अदालत में पेश की गई रिपोर्टों ने निष्कर्ष निकाला कि उनकी मौत के पीछे कोई गड़बड़ी साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। इस कदम से सुशांत के प्रशंसकों और परिवार में व्यापक आक्रोश और निराशा हुई है, जो अभिनेता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बहुत विवादास्पद रहा है, जिसमें अभिनेता की मौत को लेकर कई थ्योरी और अटकलें हैं। जबकि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत एक आत्महत्या थी, कई लोगों ने जांच के निष्कर्षों पर संदेह जताया है। 

सीबीआई ने की सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच

अगस्त 2020 में पटना में सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। एफआईआर में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सुशांत की बहनों ने उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन हासिल किया था।

Advertisement

सालों की जांच के बाद दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

सालों की जांच के बाद, सीबीआई ने अब दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जो दिखाता है कि उनकी जांच में सुशांत की मौत के लिए किसी भी आपराधिक साजिश का पता नहीं चला है। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट इस मामले में एक बड़ा मोड़ है, जो गहन अटकलों और बहस का विषय रहा है। जबकि कई लोगों ने सुशांत की मौत के आसपास की परिस्थितियों के बारे में अनुमान लगाया है, सीबीआई की जांच में इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: युवक ने की 8 सरकारी नौकरी वाली लड़कियों से शादी, ऐसे लगाई करोड़ों की चपत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 21:41 IST