अपडेटेड 7 August 2024 at 22:28 IST

बांग्लादेश की स्थिति पर बोले अभिनेता रजा मुराद, भारत मे ऐसी स्थिति कभी नहीं होगी

जाने-माने अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में कभी नहीं देखने को मिलेगी।

Follow : Google News Icon  
Raza Murad, Avtar Gill
Actor Raza Murad | Image: Varinder Chawla

जाने-माने अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में कभी नहीं देखने को मिलेगी, क्योंकि हमारे सशस्त्र बल अनुशासित हैं और राजनीति से दूर रहते हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक दिन पहले यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भले ही ‘‘ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा हो’’, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है। खुर्शीद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुराद ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां ऐसी कोई बात नहीं होगी। लोगों को लोकतंत्र में अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है और उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है, लेकिन मेरा दृढ़ता से यह मानना है कि भारत में ऐसा नहीं होगा और ऐसा होना भी नहीं चाहिए।' 

अभिनेता ने कहा…

अभिनेता ने कहा, ‘‘हमारी सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाती है। वह कभी हद पार नहीं करती...वह बाढ़, तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती है।’’ मुराद ने बांग्लादेश की स्थिति के बारे में कहा कि अपने 73 साल के जीवन में उन्होंने कभी ऐसे दृश्य नहीं देखे कि लोग प्रधानमंत्री के आवास में घुस गए और फर्नीचर लूट लिया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का राजनीतिक रूप से उनसे (शेख हसीना) सहमत नहीं होना संभव है, लेकिन वह 75 साल की हैं और एक मां की तरह हैं। लोगों को इस तरह से उनका अपमान नहीं करना चाहिए।'

‘ओटीटी’ मंचों की सामग्री में ‘‘अश्लीलता’’ को लेकर आपत्तियों पर अभिनेता ने कहा कि इन कार्यक्रमों में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है और महिलाओं को चरित्रहीन के रूप में दर्शाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे माहौल खराब होता है। यह केवल पैसा कमाने का प्रयास है। जो इस तरह की सामग्री बना रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप इसे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं? बार-बार 'लक्ष्मण रेखा' पार की जा रही है....इस तरह की सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संसदीय कार्यवाही से भी आपत्तिजनक शब्दों को हटा दिया जाता है.....ओटीटी सामग्री दुनिया भर में दिखाई जाती है, क्या यह भारतीय संस्कृति है? हम देश के बारे में क्या धारणा पेश कर रहे हैं?' मध्य प्रदेश के एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में उभरने के बारे में पूछे जाने पर मुराद ने कहा कि निर्माताओं को कम से कम 20 प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को काम पर रखना चाहिए, खासकर जब वे राज्य सरकार से अनुदान ले रहे हों।

Advertisement

उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘फिर भी हमें उनकी उपलब्धि पर गर्व है और वह देश की सबसे बड़ी नायिका हैं।’’ विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था ।

Advertisement

ये भी पढ़ें - लैंड फॉर जॉब में ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर आया तेजस्वी का बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 22:28 IST