अपडेटेड 10 February 2025 at 14:34 IST

'सोने की नीलामी के नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी', वित्त मंत्री निर्मला सीमारण की दो टूक

सीतारमण ने कहा कि इन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया जाता है, तो वास्तव में इस पर हमें कार्रवाई करनी होगी, लेकिन प्रक्रियाओं का पालन बैंकों द्वारा किया जाता है।

Follow : Google News Icon  
finance minister nirmala sitharaman
finance minister nirmala sitharaman | Image: sansad tv

Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि यदि कोई उधारकर्ता स्वर्ण ऋण का भुगतान करने में विफल रहता है तो बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) द्वारा सोने की नीलामी के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीतारमण ने कहा कि एनबीएफसी और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) समान नियमों द्वारा निर्देशित होते हैं।

उनका कहना था कि यदि कोई उधारकर्ता स्वर्ण ऋण का भुगतान करने में विफल रहता है तो बैंक या एनबीएफसी को नीलामी के लिए मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन एनबीएफसी और बैंकों द्वारा सोने की नीलामी के लिए बहुत अच्छी तरह से निर्धारित और सख्त प्रक्रियाएं हैं। उन्होंने लोकसभा को बताया कि इन प्रक्रियाओं का पालन एनबीएफसी और बैंकों द्वारा किया जाता है।

उन्होंने कहा, 'यदि इन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया जाता है, तो वास्तव में इस पर हमें कार्रवाई करनी होगी, लेकिन प्रक्रियाओं का पालन बैंकों द्वारा किया जाता है।’’

Advertisement

वित्त मंत्री ने स्वर्ण ऋण भुगतान में चूक होने पर संस्थाओं द्वारा सोने की नीलामी किए जाने के संबंध में द्रमुक नेता कनिमोझी करुणानिधि के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह टिप्पणियां कीं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में सोने की मांग कम नहीं हुई है और इसके विपरीत, यह बढ़ रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर में आगे क्या? बीजेपी के पास सिर्फ 48 घंटे, बीरेन सिंह की जगह नहीं चुना नया मुख्यमंत्री तो…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 14:34 IST