अपडेटेड 14 May 2024 at 10:13 IST
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, SIA ने तीन जिलों में की छापेमारी
Jammu and Kashmir: राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकियों से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने तड़के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिलों में छापेमारी की।
- भारत
- 1 min read

जम्मू-कश्मीर में SIA की छापेमारी | Image:
PTI
Jammu and Kashmir: राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकियों से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने तड़के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिलों में छापेमारी की।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी आतंकियों से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई थी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 10:07 IST