अपडेटेड 8 December 2024 at 15:13 IST

'INDI गठबंधन का पिंडदान करेंगे राहुल', आचार्य प्रमोद बोले- दिन और तारीख नोट कर लें, बहुत जल्दी...

कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस का अंतिम संस्कार करने की तरह ही गठबंधन का भी पिंडदान करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi and Acharya Pramod
राहुल गांधी और आचार्य प्रमोद | Image: PTI/File

Acharya Pramod on Rahul Gandhi: आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस का 'अंतिम संस्कार' करने की तरह ही गठबंधन का भी 'पिंडदान' करेंगे। उनका ये बयान विपक्ष के INDI गठबंधन में नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच आया है।

हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद INDI गठबंधन के नेतृत्व लेकर तनातनी हैं। INDI गठबंधन में कांग्रेस पार्टी बड़े भाई की भूमिका में थी, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में हार के बाद सवाल राहुल गांधी पर उठते रहे हैं। इसी क्रम में आचार्य प्रमोद ने उन्हें घेरा है। वो एक पोस्ट में लिखते हैं- 'कांग्रेस का काम तमाम करने के बाद अब INDI गठबंधन का पिंडदान करेंगे राहुल गांधी।'

अब कांग्रेस खत्म हो चुकी है- आचार्य प्रमोद

अपनी इस टिप्पणी पर कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, 'देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। अब कांग्रेस खत्म हो चुकी है। विपक्ष ने राहुल गांधी को अपना नेता चुना है। मेरे बयान और आज के समय पर नोट कर लीजिए। जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस का अंतिम संस्कार करने की तरह ही भारत के गठबंधन का भी पिंडदान करेंगे।'
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 15:13 IST